तंत्र क्रिया के लिए तांत्रिक बना हैवान: मासूम उवैश और रिहान की गला दबाकर हत्या, शव खेत और जर्जर मकान से बरामद

Meerut News: तांत्रिक असद ने तंत्र क्रिया के लिए नवाबगढ़ी गांव में 14 वर्षीय उवैश और 11 वर्षीय रिहान की गला दबाकर हत्या कर दी. उवैश का शव जर्जर मकान में मिला, जबकि रिहान के अवशेष खेत से बरामद हुए. पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया.

By Abhishek Singh | July 13, 2025 5:11 PM
an image

Meerut News: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में गुरुवार को 14 वर्षीय उवैश की गला दबाकर हत्या कर दी गई. शव एक जर्जर मकान में फेंका गया. जांच में सामने आया कि आरोपी तांत्रिक असद ने 3 महीने पहले 11 साल के रिहान को भी तंत्र क्रिया के लिए मार डाला था.

पिता को फिरौती का मैसेज, भेजा गया QR कोड

उवैश की गुमशुदगी के बाद पिता शकील के मोबाइल पर पांच लाख की फिरौती का मैसेज आया. आरोपी ने नंबर बदलकर QR कोड भेजा, जिस पर शकील ने 5000 रुपये भी ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नई बस्ती में एक मकान से शव बरामद किया.

रिहान की हत्या भी कबूली, खेत में दफनाया शव

असद ने पूछताछ में बताया कि उसने अप्रैल में रिहान की हत्या कर शव खेत में दबा दिया था. आरोपी के घर से रिहान के कपड़े और शव के अवशेष भी मिले. पुलिस ने खेत से भी कुछ अवशेष बरामद किए हैं.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आरोपी के घर हमला, महिलाओं से मारपीट

उवैश की हत्या के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. उसकी मां और बहन पर भीड़ ने हमला किया. पुलिस रोकने पहुंची तो धक्कामुक्की हुई और कई जवान गिर पड़े। बाद में महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया.

पुलिस की लापरवाही से गई उवैश की जान, रिहान की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

रिहान के गायब होने पर मां फरहाना ने साफ तौर पर असद पर शक जताया था, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उवैश की गुमशुदगी पर भी प्रेम प्रसंग का बहाना बनाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय पर जांच होती तो उवैश की जान बच सकती थी.

आखिरी बार असद के साथ देखे गए थे दोनों बच्चे

रिहान की मां के अनुसार, असद ने 20 रुपये देकर उससे सामान मंगवाया था और बाद में वही उसकी हत्या कर दी। पुलिस को रिहान की जींस से पांच रुपये भी मिले. उवैश के पिता ने भी गवाही दी कि उन्होंने अपने बेटे को आखिरी बार असद के साथ देखा था.

आरोपी पिता और भाई से भी पूछताछ, हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने की धाराएं लगीं

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी असद, उसके पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर से भी पूछताछ हो रही है. हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version