जिसे प्यार कहा… वही बना मौत की वजह? खेत में मिली लाश के पीछे की कहानी दिल दहला देगी

UP Crime News: मेरठ के अम्हेड़ा गांव में युवक हर्ष का शव ईंख के खेत में पेड़ के नीचे मिला. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. परिजनों ने प्रेम संबंध को हत्या की वजह बताया है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Abhishek Singh | June 25, 2025 2:03 PM
an image

UP Crime News: मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अम्हेड़ा आदिपुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों को गांव के पास जंगल में स्थित एक ईंख के खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिला. शव की पहचान गांव निवासी हर्ष पुत्र संजय के रूप में हुई है. शव एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था और हर्ष के शरीर के दाहिने तरफ सीने में गोली मारने के निशान थे.

मजदूरी करता था हर्ष, खेलने को कहकर गया था घर से बाहर

परिजनों ने बताया कि हर्ष मजदूरी करता था. मंगलवार शाम वह काम से लौटकर घर आया था. कुछ देर रुकने के बाद उसने परिजनों को खेलने जाने की बात कही और घर से निकल गया. देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.

रात 1 बजे की थी आखिरी कॉल, लेकिन कोई रिसीव न कर सका

रात लगभग 1 बजे हर्ष ने अपने पिता संजय के मोबाइल पर कॉल की थी, लेकिन घर के सभी सदस्य सो चुके थे, जिस कारण कॉल रिसीव नहीं हो सका. यही कॉल अब इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण कड़ी बन सकती है.

सुबह खेत में मिला शव, गांव में मच गई दहशत

बुधवार सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की तरफ निकले तो एक पेड़ के नीचे हर्ष का शव पड़ा मिला. खून से लथपथ शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

फॉरेंसिक टीम को मिला तमंचा, पानी की बोतल भी बरामद

जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से एक पानी की बोतल और एक देसी तमंचा मिला, जिसमें गोली का खोखा फंसा हुआ था. फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य जुटाकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि ये तमंचा और बोतल हत्या के सुराग को जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

हर्ष की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां रेशा और पिता संजय का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी शोक और गुस्सा व्याप्त है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

प्रेम संबंध में हत्या की आशंका, दो आरोपी नामजद

पुलिस जांच में अब तक जो बातें सामने आई हैं, उनसे प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव की एक युवती से हर्ष का प्रेम संबंध था और इसी को लेकर रंजिश चल रही थी.

परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों युवक और युवती एक ही जाति के हैं.

एसपी देहात ने की मौके पर जांच, हर एंगल से हो रही पड़ताल

मौके पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम संबंध की पृष्ठभूमि सामने आ रही है. परिवार ने दो लोगों को आरोपित करते हुए तहरीर दी है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

गांव में फैली दहशत, पुलिस की बढ़ाई गई तैनाती

हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गांव में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

मेरठ के अम्हेड़ा गांव में युवक हर्ष की प्रेम संबंधों के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई. गोली मारकर की गई इस हत्या ने गांव को दहशत में डाल दिया है. पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हर्ष की मौत की असली वजह क्या थी, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा, लेकिन फिलहाल गांव में मातम और गुस्सा दोनों फैला हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version