Viral Video: बिदककर नगर पालिका पहुंची भैंस, ऑफिस में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

Viral Video: मेरठ के मवाना नगर पालिका कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बिदकी हुई भैंस अंदर घुस आई और उत्पात मचाने लगी. आधे घंटे तक कर्मचारी परेशान रहे. बाद में नशे का इंजेक्शन देकर भैंस को काबू में किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

By Shashank Baranwal | July 5, 2025 9:33 AM
an image

Viral Video: मेरठ के मवाना नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक भैंस अचानक कार्यालय में घुस आई और जमकर उत्पात मचाया. कर्मचारी कभी भैंस को भगाने में लगे रहे तो कभी खुद ही जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए. इस दौरान कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया.

भैंस बिदक पर पहुंची नगर पालिका

दरअसल, मवाना के मोहल्ला हीरालाल निवासी भूरा ने गुरुवार को हस्तिनापुर पशुधन केंद्र से नीलामी में 46 हजार रुपये में भैंस खरीदी थी. शुक्रवार को वह भैंस को कैंटर से उतार रहा था, तभी भैंस बिदक गई और दौड़ लगाते हुए करीब एक किलोमीटर दूर मवाना नगर पालिका कार्यालय में जा घुसी.

भैंस देखकर घबरा गए अधिकारी

करीब साढ़े तीन बजे नगर पालिका कार्यालय का मुख्य गेट खुला था. इसी दौरान भैंस अंदर पहुंच गई. वहां मौजूद अधिकारी और अन्य कर्मचारी भैंस को देख घबरा गए और अपने-अपने कमरों में छिप गए.

कार्यालय में मचाई तोड़-फोड़

भैंस ने कार्यालय की गैलरी में पहुंचकर स्टोर कक्ष के दरवाजे पर लगे शीशे तोड़ डाले. इस दौरान भैंस को पकड़ने की कोशिश में उसके मालिक को भी चोट लगी. करीब आधे घंटे तक भैंस कार्यालय में इधर-उधर दौड़ती रही. आखिरकार, मालिक नशे का इंजेक्शन लेकर आया और बड़ी मुश्किल से भैंस को काबू किया गया.

इंजेक्शन से काबू में आई भैंस

इंजेक्शन लगने के बाद भैंस शांत हुई, जिसके बाद उसे ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर वापस ले जाया गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो कर्मचारियों ने बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version