Prayagraj News: रंग लगाने में महिला से अभद्रता, विरोध जताने पर कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल
प्रयागराज में होली पर्व पर महिला के साथ जबरन होली खेलने एवं कपड़े फाड़ने का वीडियो हुआ वायरल.आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
By Abhishek Singh | March 16, 2025 3:35 PM
प्रयागराज के झूसी क्षेत्र में रंग लगाने को लेकर एक महिला ने भाजपा के सेक्टर संयोजक पर जबरन रंग लगाने एवं कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है. जिसका वीडियो शनिवार को काफी वायरल हुआ एवं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना. पीड़िता के पति के तरफ से झूसी थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
झूंसी के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार को वह अपने पति एवं बच्चों के साथ अपने दुकान पर थी. इसी दौरान आरोपी अनुराग अग्रवाल आया एवं जबरन रंग लगाने लगा एवं उससे अभद्रता करने लगा जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उसके कपड़े फाड़े. एवं जाते हुए उसे जाति सूचक शब्द एवं अभद्र बातें भी कहीं.
घटना के बाद पति ने बताया की इस घटना से आहत होकर हमारे परिवार में सभी सहमे हुए हैं. सुबह उठकर महिला ने पहले महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई एवं झूसी थाने में नामजद तहरीर दी. एक तरफ उसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ एवं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना इस 8 सेकंड की वीडियो में आरोपी एक महिला का कपड़ा फाड़ते नजर आ रहा है. थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा तुरंत दर्ज कर लिया गया था जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर