PRAYAGRAJ: प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र निकेश कुमार रोहिदास ने गुरुवार दोपहर को अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने संस्थान को गहरे शोक में डाल दिया है.
छत्तीसगढ़ का निवासी था छात्र
निकेश कुमार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के निवासी थे. वह एमएनएनआईटी के स्वामी विवेकानंद छात्रावास के कमरा नंबर 101 में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. वह अमृतलाल रोहिदास के 30 वर्षीय पुत्र थे.
सेमेस्टर परीक्षा के अंतिम दिन घटी घटना
गुरुवार को जब सेमेस्टर परीक्षा का अंतिम दिन था, उसी दिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. दोपहर तक जब निकेश अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया. लंबे समय तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वार्डन को सूचना दी गई.
दरवाजा तोड़कर पुलिस ने किया शव बरामद
सूचना मिलने पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्र फंदे से लटका मिला. पुलिस ने तुरंत कमरे की तलाशी ली और आवश्यक वस्तुएं जब्त कर लीं.
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. छात्र का मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है और फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
प्रशासन और छात्र समुदाय स्तब्ध
घटना के बाद MNNIT प्रशासन और छात्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. संस्थान की ओर से शोक सभा आयोजित की गई और छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
पुलिस द्वारा जांच जारी, परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. निकेश के परिजनों और सहपाठियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि मानसिक तनाव या अन्य किसी कारण की पुष्टि हो सके.
प्रयागराज में गंगा-यमुना का कहर, बाढ़ से पांच लाख आबादी संकट में, स्कूल बंद, राहत शिविरों में बढ़ी हलचल
बेटे की चिता बुझ गई, पर इंसाफ की लौ अब भी जल रही है — प्रयागराज के मां-बाप की पुकार, पुलिस अब भी खामोश है
प्रयागराज-विंध्याचल में विकास की क्रांति! मुख्यमंत्री योगी ने की हाईलेवल बैठक, मेगा प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी
प्रयागराज में 7073 गैंग की दहशत: 40 बाइकों पर निकली लाठी-डंडा गैंग की रैली, पुलिस ने 9 को दबोचा