पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़… आगजनी-पथराव, NSA की कार्रवाई तय, देखें वीडियो

Prayagraj News: प्रयागराज के इसौटा गांव में हिंसा के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. 42 लावारिस बाइकें बरामद कर सीज की गईं. पुलिस आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी. आजाद समाज पार्टी ने घटना से खुद को अलग बताया.

By Shashank Baranwal | June 30, 2025 11:36 AM
an image

Prayagraj News: प्रयागराज के करछना तहसील स्थित इसौटा गांव में बवाल के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

42 बाइकें सीज

मौके पर पुलिस ने करीब 42 बाइकें बरामद की हैं, जिन्हें उपद्रव के दौरान छोड़कर युवक फरार हो गए थे. पुलिस अब गाड़ियों के नंबर के आधार पर मालिकों की पहचान कर रही है. संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

आजाद समाज पार्टी ने दूरी बनाई

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सफाई दी है कि बवाल करने वाले उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- ब्राह्मण वोट बैंक पर अखिलेश की नजर? शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचने के क्या हैं सियासी मायने

कैसे भड़का बवाल?

दरअसल, पुलिस ने दलित युवक के परिजनों से मिलने जा रहे सांसद चंद्रशेखर आजाद को इसौटा गांव में जाने से रोक दिया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने चंद्रशेखर को हिरासत में लेकर सर्किट हाउस भेजा, जिसके बाद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा.

पुलिस टीम पर हमला

उपद्रवियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों समेत करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की और कई बाइकें जला दीं. पथराव में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हुए हैं

दोषियों की होगी सख्त कार्रवाई- डीसीपी

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version