हमलावर ने खुद को मारी मौत! हत्या के बाद भागा, और चलती ट्रेन के सामने कूद गया
इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी भागने लगा लेकिन वह प्लेटफॉर्म पार करते वक्त अचानक अप दिशा से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12381) की पटरी पर कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर या तो डर के कारण आत्मघात कर बैठा या विक्षिप्त अवस्था में खुद को भी खत्म कर गया.
आरपीएफ जवान भी हमले में घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना में आरपीएफ जवान माधव सिंह भी हमलावर की मार का शिकार हुए और घायल हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रयागराज जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
रेलवे प्रशासन में हड़कंप, कर्मचारियों में डर का माहौल
रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है. सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि हेल्पर अमित कुमार ड्यूटी पर थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ. सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रयागराज मंडल में ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मियों के बीच भय का माहौल है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
घटना ने झकझोरा, अब तक साफ नहीं हमलावर की मंशा—पागलपन था या कोई और वजह?
फिलहाल हमलावर की मानसिक स्थिति और हमले की मंशा को लेकर जांच जारी है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह पूरी तरह विक्षिप्तता का मामला था या फिर इसके पीछे कोई और कारण छिपा है. जीआरपी हर एंगल से जांच कर रही है.