“स्वयंसिद्धा प्रयागराज: नए नेतृत्व के साथ समाजसेवा की नई उड़ान”

PRAYAGRAJ: स्वयंसिद्धा प्रयागराज इकाई द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी ने समाजसेवा के प्रति समर्पण की शपथ ली. मुख्य अतिथि स्वतंत्रा बाला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे. अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने आगामी सेवा योजनाओं की घोषणा की और सभी सदस्यों से सक्रिय भागीदारी की अपील की.

By Abhishek Singh | May 19, 2025 4:58 PM
an image

PRAYAGRAJ: महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित संस्था स्वयंसिद्धा की प्रयागराज इकाई ने आज एक भव्य और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम प्रयागराज की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना में एक नए अध्याय का प्रतीक बना, जहां नई कार्यकारिणी ने अपने पदों की शपथ लेकर समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, प्रार्थना और नृत्य ने मोहा मन

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्था की सक्रिय सदस्य प्रज्ञा की विशेष सहभागिता रही. इसके बाद प्रस्तुत की गई स्वयंसिद्धा प्रार्थना और स्वागत नृत्य ने सभी उपस्थितों को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम में उत्साह की ऊर्जा भर दी.

मुख्य अतिथि और विशिष्टजन की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

इस आयोजन की मुख्य अतिथि स्वतंत्रा बाला रहीं, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य संरक्षिका आशा अस्थाना, संरक्षकगण गीता गुलाटी, प्रिया नारायण, सुधा बहादुर, मीना गुप्ता, आशा गुप्ता, तथा वरिष्ठ सदस्य विजयलक्ष्मी जी उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से सभी को प्रेरित किया.

सुनियोजित कार्यक्रम संचालन और उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ

समारोह का कुशल संचालन संस्था की सक्रिय और ऊर्जावान सदस्य शन्नी श्रीवास्तव ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया. आयोजन के विभिन्न चरण सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुए, जिनमें स्वागत भाषण, सचिव व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न पदाधिकारियों के संबोधन सम्मिलित थे.

नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण – नेतृत्व को नई दिशा

कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण चरण था नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, जिसे संरक्षक सुधा बहादुर ने पूर्ण गरिमा के साथ सम्पन्न कराया. नव-निर्वाचित अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा: मैं नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण नेतृत्व को नई दिशा आप सभी के विश्वास के लिए आभार प्रकट करती हूँ और आश्वस्त करती हूँ कि संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहूंगी. हम मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे और हर सदस्य की बात को सुनेंगे व उसका सम्मान करेंगे.”

सेवा कार्यों की योजना: समर्पण का जीवंत उदाहरण

शालिनी गुप्ता ने आगामी सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अगले महीने शरबत एवं गमछा वितरण के साथ-साथ वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने सभी सदस्यों से इस कार्य में भाग लेने की अपील की और कहा कि इच्छुक सदस्य समूह में अपना नाम साझा करें.

नव सदस्यों का उत्साहपूर्वक स्वागत

संस्था में जुड़े नव सदस्यों का स्वागत संरक्षक गीता गुलाटी द्वारा किया गया, जिन्होंने उन्हें संगठन के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए, उन्हें सेवा के पथ पर प्रेरित किया. इस सत्र में नव सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए और भावी कार्यों में योगदान का संकल्प लिया.

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक उद्बोधन

मुख्य अतिथि स्वतंत्रा बाला ने अपने प्रेरणादायक भाषण में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसिद्धा की कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अत्यंत प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं.

मनोरंजन और उत्सव का समावेश

कार्यक्रम में मनोरंजन का भी समावेश किया गया, जिसमें केक कटिंग सेरेमनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी सदस्यों को आनंदित कर दिया. यह क्षण संगठन के आपसी सौहार्द और सामूहिक उत्सव का प्रतीक बना.

गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति

इस आयोजन में कई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रीति अग्रवाल, बबल भाटिया, ज्योति सेठ, रूबी पुरवार, नीरजा, दीपा सेठ, अल्पना सिंह, मीना, सरिका गुप्ता, ज्योति केरेस्वानी, निर्मला, रीता, बबली, रश्मि गुप्ता, नंदिता, शन्नी, परूल रस्तोगी और अंजू जैन शामिल रहीं। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

समारोह बना संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक

स्वयंसिद्धा प्रयागराज द्वारा आयोजित यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल संगठन की सुदृढ़ता और अनुशासित कार्यप्रणाली का प्रतीक बना, बल्कि यह महिला नेतृत्व की संभावनाओं और सामूहिक प्रयासों की शक्ति का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. नई कार्यकारिणी की ऊर्जा, उत्साह और समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव, निश्चित ही आने वाले समय में न केवल संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक भूमिका निभाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version