प्रयागराज में चंद्रशेखर को दलित से मिलने से रोका, भड़की भीड़ ने पलट दी डायल 100 और गाड़ियों में लगाई आग

Prayagraj Top News: प्रयागराज में दलित पीड़ित से मिलने जा रहे सांसद चंद्रशेखर को पुलिस ने रोक दिया. इससे नाराज़ भीम आर्मी समर्थकों ने करछना में हंगामा कर दिया. डायल 100 की गाड़ी पलट दी, कई वाहनों में आग लगाई और पथराव किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात संभाले.

By Abhishek Singh | June 29, 2025 10:45 PM
an image

Prayagraj Top News: रविवार दोपहर भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद प्रयागराज के करछना क्षेत्र में एक दलित युवक के परिजनों से मिलने आ रहे थे. लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज सर्किट हाउस से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी. जैसे ही समर्थकों को इस बात की जानकारी मिली, वे उग्र हो उठे और देखते ही देखते सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.

हजारों समर्थक करछना में इकट्ठा, पुलिस पर फूटा गुस्सा

करीब चार बजे करछना-कोहड़ार मार्ग के हनुमानपुर मोरी पर 3,000 से अधिक भीम आर्मी समर्थक जमा हो गए. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग हटाई और सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया.

तोड़फोड़ और मारपीट से दहला इलाका, राहगीरों पर हमला

भीड़ ने न केवल पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया, बल्कि राह चलते आम नागरिकों की गाड़ियों को भी तोड़ डाला. कई राहगीरों को पीटा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और कई दोपहिया वाहन पलट दिए गए. पुलिसकर्मी भी हमले में घायल हुए.

एक घंटे तक चला पथराव, पुलिस को पीछे हटना पड़ा

लगातार एक घंटे तक पत्थरबाज़ी होती रही. पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की लेकिन भारी भीड़ के आगे उन्हें भी पीछे हटना पड़ा. दर्जनों लोग इस पथराव में घायल हुए. सड़कें जाम हो गईं और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया.

PAC की एंट्री, वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, बल प्रयोग से हटाई भीड़

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए PAC और अन्य सशस्त्र पुलिस बल को बुलाया गया. डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए रहे. बाद में अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा स्वयं घटनास्थल पहुंचे और बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा गया. मौके से कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

CCTV से उपद्रवियों की पहचान होगी, प्रशासन ने दिया सख्त संदेश

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर जेल भेजने की तैयारी है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.

तनावपूर्ण माहौल में भारी पुलिस बल की तैनाती, शांति की अपील

वर्तमान में करछना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version