UP News: किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास, स्कूल के प्रिंसिपल ने किया था शारीरिक शोषण
UP News: यूपी के कौशांबी में शारीरिक शोषण से आहत के एक किशोरी ने आत्मत्या का प्रयास किया है. आरोपी स्कूल प्रिंसिपल फरार है.
By Amit Yadav | June 8, 2024 12:24 PM
कौशांबी: स्कूल के प्रिंसिपल (UP News) की घिनौनी हरकत का शिकार किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की है. किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रह है कि स्कूल का प्रिंसिपल डीके मिश्रा गरीब किशोरी का सरकारी मदद के नाम पर शोषण करता था. शुक्रवार को प्रिंसिपल एक वीडियो वायरल हुआ. इससे किशोरी आहत थी. शनिवार को उसने आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी प्रिंसिपल फरार है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
घर में घुसा था आरोपी प्रिंसिपल जानकारी के अनुसार कौशांबी (UP News) के एक ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूल में गरीब परिवार की बच्ची पढ़ती थी. स्कूल का प्रिंसिपल डीके मिश्रा उसकी मदद के बहाने से शारीरिक शोषण करता था. शुक्रवार को प्रिंसिपल का किशोरी के घर में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया और वायरल किया था. इसी के बाद से ही प्रिंसिपल फरार था. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद परिवारीजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस प्रिंसिपल को तलाश कर रही है.
प्रिंसिपल पर पहले भी लग चुका है आरोप ग्रामीणों (Kaushambi) का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल डीके मिश्रा पर पहले भी एक किशोर से कुकर्म करने आरोप लगा था. तब ग्रामीणों ने उसे पीटा भी था. अब ये उसका दूसरा मामला सामने आया है. उधर वीडियो वायरल होने के बाद सदमे आई किशोरी ने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की है. किशोरी का इलाज कराया जा रहा है.
यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर