काशी से अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, 1100 दीप जलाकर दी अंतिम विदाई

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को काशी में श्रद्धांजलि दी गई. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा 1100 दीप जलाए गए और मां गंगा की आरती की गई. हजारों श्रद्धालुओं ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

By Shashank Baranwal | June 13, 2025 12:16 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गुरुवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. गंगा सेवा निधि की ओर से घाट पर 1,100 दीप जलाकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया गया और मां गंगा की आरती के माध्यम से उनके लिए प्रार्थना की गई.

2 मिनट का रखा गया मौन

संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोगों को काशी की पवित्र धरती से अंतिम विदाई देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया. आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए शक्ति की कामना की.

यह भी पढ़ें- 5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 15 जून को रवाना होगा पहला जत्था

यह भी पढ़ें- मेस में लंच करते वक्त टूटी आसमान से आफत, विमान हादसे में अयोध्या का एक छात्र गंभीर रूप से घायल

काशी वासियों ने जताया शोक

बता दें कि गुरुवार दोपहर एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स में से कई की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में काशी वासियों ने इस त्रासदी पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं को गंगा आरती के माध्यम से अंतिम विदाई दी.

यह भी पढ़ें- ‘एयरपोर्ट निकल रहे हैं…’ आखिरी बार भाई से की थी बात, विमान हादसे में यूपी के कपल की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version