काशी में आज जुटेंगे 4 राज्यों के सीएम, अमित शाह की अध्यक्षता में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

Amit Shah: काशी में आज गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक होगी. इसमें यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में कानून व्यवस्था, सीमा विवाद, विकास और समन्वय व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

By Shashank Baranwal | June 24, 2025 8:27 AM
an image

Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को काशी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक आयोजित होने वाली है. बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तीन राज्य के सीएम मौजूद रहेंगे, जिनमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. इस बैठक में राज्यों के बीच समन्वय व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

राज्यों के बीच विभिन्न विवादों को लेकर होगी चर्चा

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सुबह 11 बजे काशी में स्थित ताज होटल में होगी. जहां राज्यों के बीच कानून व्यवस्था, परिवहन सीमा विवाद, बुनियादी व्यवस्था, सामाजिक विकास, अल्पसंख्यक और पर्यावरण संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, बैठक में वे मुद्दे भी शामिल होंगे, जो कि केंद्र सरकार की मध्यस्था में सुलझाया जा सकता है, जिनमें पानी विवाद, सीमा विवाद और संपत्ति के विवाद शामिल हैं.

क्षेत्रीय असमानता को दूर करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के लिए बैठक राज्य की राजधानी में आयोजित होती थी, लेकिन पहली बार इस तरह की बैठक काशी में होने वाली है. इस बैठक का मकसद राज्यों के बीच प्राकृतिक संसाधनों के समान उपयोग, संवेदनशील इलाकों में विकास की रफ्तार को बढ़ावा, सामान्य हितों के मामलों में विचार करने के साथ अंतर्राज्यीय विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने का है. दरअसल, केंद्र सरकार देश में क्षेत्रीय असमानता को लगातार दूर करने की कोशिश कर रही है, जो कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version