हिजाब विवाद: वाराणसी में स्कूल के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप
वाराणसी में आज एक निजी स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन यहां कुछ बच्चों को हिजाब पहनकर आने की परमिशन दी है. हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल ने इसे बेबुनियाद बताया.
By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 4:16 PM
कर्नाटक के हिजाब प्रकरण मुद्दे की आंच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक भी पहुंच गई है. शिवपुर बाईपास स्थित गुरुनानक स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन यहां कुछ बच्चों को हिजाब पहनकर आने की परमिशन दी है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने इसे बेबुनियाद बताया और शिवपुर थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने विरोध करने वालों को थाने ले गई.
गुरु नानक स्कूल की प्रिंसिपल निर्मल राठौर ने बताया कि कुछ बच्चे गेट के बाहर हल्ला मचा रहे थे. वो कह रहे थे कि मैम स्कूल में हिजाब पहनकर बच्चे आ रहे हैं, जबकि हमारे स्कूल में यह डिसिप्लिन है कि कोई भी बिना ड्रेस कोड के नहीं आ सकता है. हमने सभी बच्चों को कहा है कि बाहर आप कुछ भी पहनिए, लेकिन स्कूल में आपको यूनिफॉर्म में ही आना है.
कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग स्कूल में हिजाब पहनकर आने की परमिशन दे रहे हैं, इसलिए कुछ लोग हिजाब पहनकर स्कूल में आ रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि हमारे स्कूल का नाम खराब करने के लिए ये सब लिया जा रहा है. वहीं विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बाहर हमने देखा है, कि कुछ बच्चें हिजाब पहनकर आ रहे हैं.
यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .