राफेल पर नींबू-मिर्ची से लेकर सेना को सैल्यूट तक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले अजय राय के सुर
India Attacks on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद अजय राय ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर शुरू से गर्व रहा है. पूरे देश की यही भावना थी कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
By Shashank Baranwal | May 7, 2025 10:44 AM
India Attacks on Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर ने के जरिए आतंकियों को करारा जवाब दिया. इस सटीक और सशक्त सैन्य कार्रवाई के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का रुख भी बदला हुआ नजर आया. हाल ही में अजय राय ने प्रतिक्रिया में देरी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को घेरा था. इस दौरान अजय राय ने एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान के एक डमी मॉडल पर नींबू-मिर्ची बांधकर कटाक्ष किया था. उनके इस बयान और प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. हालांकि, भारतीय सेना का पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद उनके सुर बदले-बदले नजर आए.
भारतीय सेना पर शुरू से रहा है गर्व- अजय राय
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद अजय राय ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर शुरू से गर्व रहा है. पूरे देश की यही भावना थी कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब रक्षा मंत्री राफेल पर नींबू-मिर्ची बांधकर उसे दिखा रहे थे, तभी मैंने इस प्रतीकात्मक बात को उठाया था. लेकिन सेना ने जिस तरह से आगे बढ़कर कार्रवाई की है, वह काफी सराहनीय है और ऐसे कठोर कदम उठाते रहना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई निश्चित रूप से गर्व करने योग्य है. उन्होंने कहा कि हम सभी सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता को सैल्यूट करते हैं. मैं भारतीय सेना को इस साहसिक कदम के लिए बधाई देता हूं. अजय राय ने आगे कहा कि देश को अपनी सेना पर शुरू से ही गर्व रहा है. उन्होंने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए कहा कि गाजीपुर के इस वीर सपूत ने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के पैटन टैंक को ध्वस्त कर दिया था.
यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .