Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता माधवी लता वाराणसी में, राहुल गांधी अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान!
Lok Sabha Election 2024 वाराणसी में आखिरी चरण में 1 मई को मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा है. उनके बयान भी मीडिया में छाए हुए हैं.
By Amit Yadav | May 30, 2024 2:33 PM
वाराणसी: सातवें चरण के (Lok Sabha Election 2024) चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी से लेकर अधिकतर बड़े नेता वाराणसी में हैं. हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता भी वाराणसी में हैं. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत की.
अखिलेश यादव राहुल गांधी पर कसा तंज हैदराबाद से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता ने एनडीए के 400 पार के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पीएम मोदी खटाखट खटाखट 400 पार करेंगे और अखिलेश यादव राहुल गांधी फटाफट फटाफट यहां से निकल जाएंगे.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "इनका(राहुल गांधी और अखिलेश यादव) कहने का मतलब है कि पीएम मोदी 'खटाखट' 400 पार करेंगे और ये लोग 'फटाफट' यहां से निकल जाएंगे।" pic.twitter.com/zRj51TC4Or
अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा उधर गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम चरण के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. उन्होंने पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका. अमित शाह काशी में मौजूद संगठन की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान वाराणसी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/8D0jGoYYM1
यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .