Also Read: Petrol Price Today: दिल्ली के मुकाबले नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम, SMS से भी करें पता
‘जनता को धोखा देने में माहिर बीजेपी सरकार’
सीएम योगी आदित्यनाथ के फ्री राशन वितरण के ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर जनता को धोखा देने का काम करती है. मार्च तक फ्री राशन देने का ऐलान इसलिए किया गया कि लोग खाने के लिए पार्टी पर निर्भर हो जाएं. यूपी की जनता झूठे आश्वासनों को समझ रही है. बीजेपी ने साढ़े चार वर्षों में कुछ नहीं किया. अब, कुछ भी कर ले, जनता विश्वास नहीं करेगी. यह सवाल पूछा कि चुनाव नजदीक आने वाले हैं तब बीजेपी सरकार ने ऐसी घोषणाएं क्यों की है?
एक कहानी के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना
सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि एक राजा था. जब उनके मंत्रियों ने महंगाई बढ़ने का जिक्र किया तो राजा ने कहा कि कम कर दो. जवाब मिला कि महंगाई कम कर देंगे तो राजकोष में पैसा कहां से आएगा? राजा ने कहा कि महंगाई और बढ़ा दो. इस कारण जनता परेशान हो गई. राजा ने चतुराई से जितनी महंगाई बढ़ाई थी, उसे कम कर दिया. स्थिति जस की तस रह गई.
Also Read: Lucknow News: आजमगढ़ दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री के आगमन से पहले लेंगे तैयारियों का जायजा
बीजेपी ने साढ़े चार साल में क्या किया?- चौधरी
उन्होंने कहा कि आज दलहन, खाद्यान्न, दवाई, बिजली सभी की महंगे हो गए हैं. पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपया बढ़ाए गए और फिर तीन रुपए घटा दिया गया. आज महंगाई बढ़ गई है. अस्पतालों से दवा नदारद है, किसान मर रहे हैं, नौकरियां लोगों को मिल नहीं रही है. सवाल पूछा कि बीजेपी ने इन साढ़े चार सालों में क्या किया है? सभी महंगाई से परेशान हैं और सरकार विकास के नाम पर वोट मांग रही है.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)