PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- जिनके होश ठिकाने नहीं वह काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को कांग्रेस और इंडी गठबंधन को अपने निशाने पर रखा. संत रविदास जयंती के मंच से उन्होंने इंडी गठबंधन को दलित विरोधी बताया तो, काशी शंकुल के मंच से राहुल गांधी पर हमला बोला. जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें..

By Amit Yadav | February 24, 2024 6:40 AM
an image

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को वाराणसी में थे. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में काशी शंकुल के उद्घाटन के मौके पर वाराणसी और पूर्वांचल के विकास की बातें की तो, राहुल गांधी के दो दिन पहले काशी के युवाओं के नशे में पड़े होने वाले बयान पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा है. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया. यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना. लेकिन आज जब यूपी बदल रहा है जब यूपी के नौजवान अपना नया भविष्य लिख रहे हैं तब यह परिवारवादी क्या कर रहे हैं. मैं तो उनकी बातें सुनकर हैरान हूं. कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि यहां के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. यह कैसी भाषा है भाई, मोदी को गाली देते रहते इन्होंने दो दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर, यूपी नौजवानों अपनी फ्रस्ट्रेशन निकल रहे हैं. वह यूपी के मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं.

1. पीएम ने यूपी की सभी सीटों पर जीत का किया आह्वान
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि यहां किसी की नहीं चलेगी. ये लोग नहीं जानते की काशी में सब गुरु हैं. गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बनारस नहीं पूरे यूपी को पता है कि माल वही है पैकिंग नई है. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. आज पूरे देश का एक ही मूड है. अबकी बार मोदी की गारंटी वाली सरकार. हर लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ दे रहा है. मोदी लाभार्थियों के सेचुरेशन की गारंटी दे रहा है. यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है. इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें एनडीए के नाम करने वाला है. मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरी दुनिया में भारत के सामने सबसे प्रखंड कालखंड होने वाला है. सबसे प्रखर कालखंड होने वाला है.

2.कांग्रेस काशी अयोध्या का बदला स्वरूप नहीं देख सकती
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को काशी और अयोध्य का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वो अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं. कैसी-कैसी बातों से हमले करते हैं. मैं नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्री राम से इतनी नफरत है. यह अपने परिवार और अपने वोट बैंक से बाहर देख ही नहीं सकते. हर चुनाव के दौरान के दौरान यह मिलते हैं और जैसे चुनाव बात निल बटे सन्नाटा आता है तो यह एक दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं.

3. विकसित भारत का निर्माण आत्मनिर्भर भारत से
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण आत्मनिर्भर भारत के बल पर होगा. अपनी जरूरत का हर सामान बाहर से आयात करने से विकसित भारत नहीं बन सकता. पहले कि सरकार और हमारी सरकार की सोच में यही बड़ा अंतर है. आत्मनिर्भर भारत तभी होगा जब हर छोटी-छोटी शक्ति को जगाया जाए. जब छोटे किसानों, पशुपालकों कारीगरों शिल्पकारों लघु उद्योगों को फायदा होगा. इसीलिए मैं लोकल फॉर वोकल कहता हूं. मैं जब लोकल फॉर वोकल कहता हूं तो उन छोटे उद्योगों का प्रचार होता है जो लाखों रुपए खर्च करके अखबारों और टीवी पर विज्ञापन नहीं दे सकते हैं.

4. छोटे उद्यमी का एंबेसडर मोदी है,
पीएम ने कहा कि स्थानीय उत्पाद बनाने वाले ऐसे हर साथी का प्रचार मोदी खुद करता है. देश के हर छोटे किसान, हर छोटे उद्यमी का एंबेसडर आज मोदी है. जब मैं खादी खरीदता हूं, खादी पहनने का आग्रह करता हूं तो, गांव-गांव में खादी से जुड़ी बहनों, दलित, पिछड़ों के श्रम को बाजार से जोड़ता हूं. जब मैं देश बने खिलौने खरीदने की बात करता हूं तो, खिलौने बनाने वाले परिवारों का जीवन सुधरता है. जब मैं मेक इंडिया कहता हूं तो छोटे उद्योगी, एमएसएमई को बुलंदी देने का प्रयास करता हूं. जब मैं देखो अपना देश कहता हूं अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देता हूं. इससे स्थानीय लोगों का रोजगार स्वरोजगार कैसे बढ़ता है, यह हम काशी में अनुभव कर रहे हैं. जब से विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है, तब से करीब करीब 12 करोड़ से अधिक लोग काशी आ चुके हैं. इससे दुकानदार, ढाबे वाले, रेहड़ी, ठेले, रिक्शा, फूल वाले सब का रोजगार बढ़ा है.

5. काशी कचरे को कंचन बनाने के मामले में मॉडल बनी
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोबरधन योजना के तहत गोबर और दूसरे कचरे से बायोगैस बनाई जा रही है. इससे साफ सफाई के साथ कचरे का पैसा मिलता है. काशी कचरे से कंचन बनाने के मामले में मॉडल बन गई है. आज एक और प्लांट का लोकार्पण हुआ है, जहां 600 टन कचरे को 200 टन चारकोल में बदला जाएगा. सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ पशुपालकों को उर्वरक दाता बना रही है. पशुपालकों को दूध के अलावा गोबर से भी कमाई के अवसर दे रहे हैं. डेयरी प्लांट से बायो सीएनजी बने और इस प्रक्रिया में जैविक खाद कम दाम में किसानों को मिलेगी. इससे गंगा किनारे हो रही प्राकृतिक खेती को और बल मिलेगा.

6. भारत बनेगा दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति
बीते 10 वर्षों में भारत 11 नंबर से ऊपर उठकर 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना है. आने वाले पांच वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा. देश में सब कुछ डिजिटल हो गया है. फोर लेन- सिक्स लेन, 8 लेन जाल बिछा है. रेलवे स्टेशन को आधुनिक होते देख रहे हैं. वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत आधुनिक ट्रेन चलते देख रहे हैं. यही नया भारत है.

7. एक्सप्रेसवे का जाल बिछा
वाराणसी से औरंगाबाद के सिक्स लेन हाईवे का पहला फेज पूरा हुआ है. आने वाले 5 सालों में यह पूरा होगा तो यूपी-बिहार को बहुत फायदा होगा. यूपी बिहार कोलकाता एक्सप्रेस हाईवे बन रहा है. इससे बनारस से कोलकाता जाने का समय आधा हो जाएगा.

8. काशी आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देगी
आने वाले पांच वर्षों में यूपी के काशी के विकास में भी नए आयाम जुड़ेंगे. तब काशी रोपवे जैसे आधुनिक यातायात में सफर करेगी. एयरपोर्ट की क्षमता कई गुना अधिक होगी. काशी यूपी ही नहीं देश की महत्वपूर्ण खेल नगरी बनेगी. आने वाले 5 वर्षों में काशी मेरी इंडिया आत्मनिर्भर भारत के अभियान को और गति देगी.

9. काशी को हेल्थ और एजुकेशन हब के रूप में मिली पहचान
काशी को बीते दशक में हेल्थ और एजुकेशन के हब के रूप में नई पहचान दी है. अब नया मेडिकल कॉलेज भी इसमें जुड़ने वाला है. बीएचयू में नेशनल सेंटर आफ एजिंग के साथ-साथ करोड़ों की लागत के कई उपकरण लगाए जा रहे हैं. इससे सुपर स्पेशलिटी में आने वाले मरीज की डायग्नोसिस आसान होगी.

10. मोदी की गारंटी पर बाबा का आशीर्वाद
मोदी की गारंटी पर अगर देश और दुनिया को इसका भरोसा है तो इसके पीछे आपका अपनापन और बाबा का आशीर्वाद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version