PM Modi Varanasi Visit 2024: आज काशी की जनता का आभार जताएंगे पीएम मोदी, किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

PM Modi Varanasi Visit 2024 पीएम मोदी आज को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे.

By Amit Yadav | June 18, 2024 8:43 AM
an image

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi Visit 2024) मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत हासिल करके प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर शाम लगभग 3.30 बजे पहुंचेंगे. वहां से वो मेंहदीगंज जनसभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. किसानों की जनसभा को संबोधित करने के साथ ही डीबीटी के माध्यम से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे. पीएम स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे. किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है. प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे. 19 जून की सुबह वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पीएम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit 2024) का भाजपा कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर भव्य स्वागत करेंगे. पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध घाट व विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में काशीवासियों संग भाजपा कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा, डमरू दल के साथ शंखनाद एवं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की जाएगी. पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. वो काशी के कोतवाल काल भैरव और काशी विश्वनाथ धाम जाकर पूजन-अर्चन करेंगे.

30 हजार कृषि सखियों को प्रमाणपत्र देंगे
गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit 2024) पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने की मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) के तहत लगभग अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है. वहीं कृषि सखी (Krishi Sakhi) कन्वर्जेंस प्रोग्राम (केएससीपी) का उद्देश्य कृषि सखी के रूप में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाकर, कृषि सखियों को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर्स के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके ग्रामीण भारत में बदलाव लाना है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को पहुंचेंगे वाराणसी, किसानों को करेंगे संबोधित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version