बनारस के दशाश्वमेध घाट पर दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, गंगा आरती में उनके नाम पर जले दीए
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आज मां गंगा की आरती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित रही. साथ ही मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पट दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई.
By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 9:48 PM
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित की गयी. इस दौरान सभी ने दीदी को नमन किया. स्वर साम्रगी लता मंगेशकर जी को यहां आरती में दीपों की ओर से दीपांजलि देते हुए दीप दान किया गया. मोक्ष प्रदायिनी मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए लता मंगेश्कर जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.
जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आज मां गंगा की आरती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित रही. साथ ही मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पट दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई. यहीं नहीं मां गंगा में दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की गई.
कोरोना काल में पीछे कुछ हफ्तों से मां गंगा की आरती सांकेतिक रूप से संपन्न की जा रही है. काशी से लता मंगेश्कर का अटूट नाता रहा है. चाहे यहां के शास्त्रीय संगीत की बात हो या यहां से धार्मिक जुड़ाव की, हर तरह से भारत रत्न लता मंगेश्कर जी जुड़ी रही. आज उनके जाने से चारो तरफ शोक की लहर उमड़ पड़ी है. इसलिए काशी वासी भी स्वर कोकिला को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने से पीछे नहीं हटे.
विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज लता मंगेश्कर जी के नाम समर्पित रही. उनके आत्मा की शांति के लिए दीपदान और विशेष पूजन किया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व भव्या रूपानी उपस्थित थी.
यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .