UP Chunav 2022: नामाकंन वापसी के आखिरी दिन 6 लोगों ने लिए नाम वापस, 70 लोग मैदान में

वाराणसी की 8 विधानसभा सीट के लिए 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है. ऐसे में 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच के बाद 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. 21 तारीख नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 6 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 5:44 PM
feature

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी में 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच प्रक्रिया के बाद 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद निरस्त कर दिया गया था. 21 तारीख नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 6 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए.

वाराणासी की 8 विधानसभा सीट के लिए 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम आएंगे. वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों के लिए अब 70 लोग मैदान में रह गए है. वाराणसी की 8 विधानसभा के लिए 145 लोगों ने नामांकन किया था. नामांकन किए 145 पर्चा को जांच करने के बाद 69 लोगों के पर्चे अवैध घोषित कर दिए गए थे.

Also Read: UP Election 2022: सपा के प्रचार को धार देने वाराणसी पहुंच रही ममता बनर्जी पर परमहंस आचार्य के बिगड़े बोल

जांच प्रक्रिया के बाद 76 लोग मैदान में थे. आज 6 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 70 उम्मीदवार मैदान में है. नाम वापसी लेने वाले उम्मीदवार वाराणसी उत्तरी से बहादुर आदमी पार्टी के मोनू राय और निर्दल रोहिनी जायसवाल, वाराणसी दक्षिणी से बहादुर आदमी पार्टी से बच्चेलाल और निर्दल अभिलाषा दीक्षित, कैंटोमेंट से बहादुर आदमी पार्टी नीलम वर्मा और सेवापुरी से निर्दल सुनील पटेल ने अपने नाम वापस लिए.

Also Read: हिजाब विवाद: वाराणसी में स्कूल के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version