UP News: अमित शाह और सीएम योगी आज वाराणसी में, पीएम के रोड शो की तैयारियों की बैठक में होंगे शामिल

UP News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में 13 मई को रोड शो है. इसकी तैयारियों को लेकर अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचेंगे.

By Amit Yadav | May 11, 2024 10:54 AM
an image

लखनऊ: अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी (UP News) दौरे पर हैं. वो यहां 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों की बैठक करेंगे. बैठक एक होटल में होनी है. यहां रोड शो के रूट को अंतिम रूप दिय जाएगा. इसी दिन पीएम ड्रोन शो और गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

14 मई को करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार वाराणसी (Varanasi Lok Sabha) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वो 14 मई को नामांकन करेंगे. इससे पहले 13 मई को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत मालवीय जी की प्रतिमा के माल्यार्पण होगी. इसके बाद इसका रूट व समापन कहां होगा, इसकी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा. 14 मई को प्रधानमंत्री नामांकन करेंगे. नामांकन में उनके प्रस्तावकों के नाम को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है.

अपडेट हो रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version