UP Police: बनारस के पुलिसकर्मियों पर चली रिव्यू रेल, 50 दारोगा FIR लिखने में फेल

UP Police: इस रिव्यू में जिले के कुल 589 सब-इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया, जिनमें से 145 दरोगा न्यूनतम 33 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर सके.

By Shashank Baranwal | May 18, 2025 5:12 PM
an image

UP Police: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की व्यापक रिव्यू कराई गई. इस रिव्यू में जिले के कुल 589 सब-इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया, जिनमें से 145 दरोगा न्यूनतम 33 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर सके. इस चिंताजनक प्रदर्शन ने पुलिसिंग की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है.

10 मानकों पर हुई पुलिस कर्मियों की जांच

रिव्यू प्रक्रिया के लिए 10 कार्यकुशलता संबंधी पैमाने तय किए गए, जिनमें विवेचना निस्तारण, वांछित व NBW आरोपियों की गिरफ्तारी, IGRS निस्तारण, नोटिस तामील, CCTV कैमरे लगवाने, लाउड स्पीकर हटवाने, प्रिवेंटिव अरेस्ट, बिना नंबर के वाहन सीज करना और केस सुलझाने जैसी दक्षताएं शामिल थीं.

निर्धारित थे इतने अंक

  • विवेचना निस्तारण – 20 अंक
  • वारंट की गिरफ्तारी – 10 अंक
  • NBW में गिरफ्तारी – 5 अंक
  • IGRS निस्तारण – 10 अंक
  • नोटिस तामिला – 5 अंक
  • सीसीटीवी लगवाना – 5 अंक
  • लाउडस्पीकर उतरवाना – 5 अंक
  • प्रिवेंटिव गिरफ्तारी – 10 अंक
  • बिना नंबर के वाहन सीज करना – 5 अंक
  • गुड वर्क / केस खुलासे – 25 अंक

यह भी पढ़ें- समाजवादियों ने की DNA जांचने की मांग तो बीजेपी ने जलाया अखिलेश का पुतला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- यूपी में तबादलों की झड़ी, एक साथ बदले गए 18 PCS अधिकारी, देखें लिस्ट

50 दारोगा नहीं लिख पाए FIR

रिव्यू में सामने आया कि 145 दरोगा 100 में से 33 अंक भी हासिल नहीं कर सके. वहीं करीब 50 दारोगा ऐसे भी पाए गए जिन्हें FIR लिखनी तक नहीं आती. 100 दरोगा आमजन से ठीक से संवाद स्थापित नहीं कर पाते, जबकि 444 दरोगा को ‘एवरेज’ श्रेणी में रखा गया.

6 दरोगा बने ‘स्टार परफॉर्मर’

इस रिव्यू रिपोर्ट में 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 6 दरोगाओं को ‘स्टार परफॉर्मर’ घोषित किया गया है. इन अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस सूची में मंडुवाडीह से एसआई राजदर्पण तिवारी और अमरजीत कुमार, रोहनिया के विकास कुमार मौर्य, चेतगंज की मीनू सिंह, कोतवाली की निहारिका साहू और रामनगर थाने की अंशू पांडेय शामिल हैं.

सुधार के लिए विशेष योजना

कम और खराब प्रदर्शन करने वाले दारोगाओं को सुधार के लिए प्रतिदिन 10-10 की संख्या में काउंसलिंग दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर खुद संभालेंगे. साथ ही इन अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग, परेड और फुट पेट्रोलिंग में भी शामिल किया जाएगा. हालांकि, निर्धारित समय में सुधार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें- बनारस में निकला पाकिस्तान-तुर्की का जनाजा, मुस्लिम समुदाय ने शव को दिया कंधा, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version