शिक्षा के मंदिर में गंदा खेल, हॉस्टल के बाथरूम में लगाया कैमरा, नहाने के वीडियो किए रिकॉर्ड

Varanasi News: IIT-BHU के पीसी रे हॉस्टल में एमटेक छात्र पर अन्य छात्रों के नहाते वक्त प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. करीब 15 वीडियो बरामद हुए है. छात्रों ने लंका थाने में हंगामा कर शिकायत दर्ज कराई, मामला जांच के अधीन है.

By Shashank Baranwal | July 9, 2025 12:51 PM
an image

Varanasi News: IIT-BHU में निजता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है. पीसी रे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि नहाते समय उनका गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया गया. इस मामले में एमटेक के एक छात्र पर आरोप लगा है, जिसके मोबाइल से करीब 15 आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए गए हैं.

रात भर छात्रों का लंका थाने पर प्रदर्शन

घटना सामने आने के बाद, करीब 50 छात्र लंका थाने पहुंचे और हंगामा किया. छात्रों ने शिकायत दी कि बाथरूम में फोन छिपाकर नहाते वक्त वीडियो बनाए गए. उन्होंने प्राइवेट वीडियो को शेयर या बेचने की आशंका भी जताई.

तीन फ्लोर पर लगाए गए थे कैमरे

सूत्रों के मुताबिक, आठवें, नौवें और 10वें फ्लोर के बाथरूम में गुप्त रूप से कैमरे लगाए गए थे. यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

IIT प्रशासन ने शुरू की जांच

छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया. कार्रवाई करते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सभी वीडियो जब्त कर लिए हैं और आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है. IIT प्रशासन ने बयान दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

कार्रवाई की राह देख रही कमिटी

अब पूरा मामला IIT-BHU की डिसिप्लिनरी एंड पनिशमेंट कमिटी के फैसले पर टिका है. पुलिस और प्रशासन मिलकर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version