Varanasi News : अपना दल की अधिकार यात्रा पर बवाल, पुलिस कर रही है छापेमारी

Varanasi News : फिलहाल अपना दल के नेता और सक्रिय कार्यकर्ता भूमिगत हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2021 11:51 AM
an image

वाराणसी : अपना दल ( कृष्णा पटेल / पल्लवी गुट) की अधिकार यात्रा पर प्रशासन की अनुमति न होने के बाबजूद ट्रैक्टर से जौनपुर तक पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है. पुलिस गुरुवार की आधी रात बाद से ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और नेता डॉ. पल्लवी पटेल सहित अन्य नेताओं की तलाश में छापा मार रही है. इसके साथ ही नेताओं को फोन कर पुलिस की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि वह यात्रा में शामिल न हों, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल अपना दल के नेता और सक्रिय कार्यकर्ता भूमिगत हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान अपना दल के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस अलोकतंत्रित रवैया अख्तियार कर रही है. पार्टी की ओर से ट्रैक्टर से अधिकार रैली विभिन्न जनपदों से निकालनी थी, लेकिन पुलिस अचानक गुरुवार की देर रात से बलपूर्वक कार्यकर्ताओं को रोक रही है.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी अलर्ट, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि हम लोग राज्यपाल से मांग करते है कि इसकी न्यायिक जांच करवाकर उचित कार्रवाई कराने की कृपा करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version