Varanasi News: मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, मतादाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसी को देखते हुए आज वाराणसी में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मतादाताओं को मतदान करने की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 3:59 PM
feature

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. उससे पहले मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की जोर शोर से तैयारी चल रही हैं. इसी क्रम में आज क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मतदाता है. देश का भाग्यविधाता और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई.

क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में अपने विचार व्यक्त हुये अंतरराष्ट्रीय एथलीट और वाराणासी स्वीप अभियान की आइकॉन नीलू मिश्रा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. मतदान इस लोकतंत्र की बुनियाद है. देश की जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है, यही लोकतंत्र की विशेषता है. प्रत्येक मतदाता के मत की एक समानता है. यह लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें सबकी भागीदारी से इस पर्व की गरिमा बढ़ती है. कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में 3 लोगों की मौत

उन्होंने स्टीकर, पम्पलेट और कैप जारी कर चार दिवसीय जागरूकता जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जनचेतना रथ सिगरा, महमूरगंज, सोनिया, लहुराबीर, तेलियाबाग, कबीर चौरा, चौकाघाट, नदेशर, कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लहरतारा, पूर्वोत्तर रेलवे कॉलोनी, मंडुवाडीह, लहरतारा महेशपुर, चांदपुर क्षेत्रों में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोकगीतों के जरिये मतदान की अपील किया. आरओबी लखनऊ के पंजीकृत कलाकार हनुमंत पाल एवं पार्टी ने जंसा में गीतों के माध्यम से मतदान की अपील किया.

Also Read: UP Election: वाराणसी की 6 विधानसभा सीट पर BJP का बड़ा प्लान, हर सीट पर अलग फॉर्मूले से उतारे प्रत्याशी

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version