लाइव अपडेट
तृणमूल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
तृणमूल ने चुनाव आयोग को पत्र लिख पहले और दूसरे चरण के मतदान से जुड़े विस्तृत आंकड़े जारी करने की मांग की .
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थाना अंतर्गत हरिनारायणपुर इलाके में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुदर्शन बामोली (45) था. जानकारी के अनुसार, इलाके में हो रही तेज बारिश के दौरान सुदर्शन अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह अचेत हो गया. उसे अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बंगाल में तेज आंधी और बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आये आंधी-तूफान के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी. इसकी वजह से पूर्व बर्दवान जिले में सबसे अधिक पांच लोगों की जानें गयी हैं. बताया गया है कि पूर्व बर्दवान जिले में सबसे अधिक पांच, पश्चिम मिदनापुर में दो व पुरुलिया जिले में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा नदिया जिले में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दक्षिण 24 परगना में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. कुछ घंटों की बारिश में 12 लोगों की मौत पर सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है.
एसएससी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा,योग्य व अयोग्य का चयन संभव
मध्य शिक्षा बोर्ड का बयान सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अस्थायी ब्रेक. दोपहर 2 बजे के बाद दोबारा होगी सुनवाई.
बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा जारी
पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. मतदान जारी है. कहीं- कहीं से हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है. इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार चार संसदीय क्षेत्रों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में 7,360 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गयी.
नदिया के करीमपुर में वोटरों को मतदान से रोकेने और पीटने का आरोप
नदिया के करीमपुर में वोटरों को मतदान से रोकेने और पीटने का आरोप. भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा का पुलिसकर्मियों पर मालदा दक्षिण में मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम