आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी रकम की साइबर ठगी की प्राथमिकी शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना आसनसोल में दर्ज हुई. इससे पहले 11 जून को 1.65 करोड़ रुपये की ठगी के मामले का नया रिकॉर्ड बना था, जो 16 दिनों के अंदर ही टूट गया. इसबार ठगी की रकम 2,53,14,437 रुपये 35 पैसे की है. शेयर में निवेश करने के नाम पर हुई. दुर्गापुर आवासन पल्ली इलाके के निवासी व पेशे से ठेकेदार अक्षय कुमार पाल ने साइबर क्राइम थाना आसनसोल में शिकायत दर्ज करायी कि शेयर में निवेश के नाम पर उनके साथ उक्त रकम की ठगी हुई है. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 50/25 में 316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार लूटी गयी राशि में से कुछ रकम बैंकों में रोका गया है. गौरतलब है कि साइबर अपराध से बचने को लेकर आम जनता को पुलिस, प्रशासन, वित्तीय संस्थान और विभिन्न सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग चलकर उनके पास जाकर अपने सारे पैसे गंवा रहे हैं. पुलिस के लिए इस अपराध से निबटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल साइबर अपराध के मामले में थोड़ी कमी आयी है लेकिन ठगी की राशि काफी ज्यादा है. वर्ष 2024 में 26 जून तक कुछ 54 मामले साइबर थाना में दर्ज हुए थे, जिसमें 90 फीसदी साइबर ठगी के थे. इस साल अबतक कुल 50 मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 75 फीसदी साइबर ठगी के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें