Home झारखण्ड रांची Ranchi News : आसनसोल-आद्रा व झारग्राम-धनबाद ट्रेन रहेगी रद्द

Ranchi News : आसनसोल-आद्रा व झारग्राम-धनबाद ट्रेन रहेगी रद्द

0
Ranchi News : आसनसोल-आद्रा व झारग्राम-धनबाद ट्रेन रहेगी रद्द

रांची/जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, कई को बदले मार्ग और कुछ को कम दूरी तक चलाने का फैसला किया है. संबंधित ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045) दो से आठ जून तक रद्द रहेगी. झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू (18019-18020) दो और चार जून को रद्द रहेगी. पटना जंक्शन से चेरलापल्ली (03253) ट्रेन 16 और 18 जून को रद्द रहेगी. चेरलापल्ली-पटना (07255) 18 जून को रद्द रहेगी. चेरलापल्ली-पटना (07256) 20 जून को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

वहीं, रेलवे ने टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू पैसेंजर (68056-68060) को तीन, चार, सात व आठ जून को आद्रा तक ही चलाने का फैसला किया है. भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर (68079- 68080) छह और आठ जून को महुदा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. वहीं, पुरी-आनंद बिहार (12875) 30 मई को परिवर्तित मार्ग अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली होकर चलेगी. टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) आठ जून को चांडिल, पारसनाथ-कोटशिला से मुरी होकर चलेगी.

खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस री-शिड्यूल

रेलवे ने आवश्यक रेल सेवा कार्य को लेकर खड़गपुर-हटिया को री-शिड्यूल किया है. खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) दो, पांच, सात व आठ जून को निर्धारित समय से दो घंटे देरी से चलेगी. हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) तीन व छह जून को हटिया से निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version