इंजीनियरिंग छात्रा की कोलकाता में रहस्यमय मौत के आरोपी की बेल खारिज
कोलकाता के बारासात जिला सत्र कोर्ट ने धनबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में आरोपी विशाल सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी. घटना के बाद से आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर बंद है. ध्यान रहे कि कोलकाता के न्यूटाउनशिप थाने में केस नंबर 18/2025 में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला चल रहा है.
By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:57 PM
दुर्गापुर.
कोलकाता के बारासात जिला सत्र कोर्ट ने धनबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में आरोपी विशाल सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी. घटना के बाद से आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर बंद है. ध्यान रहे कि कोलकाता के न्यूटाउनशिप थाने में केस नंबर 18/2025 में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला चल रहा है. धनबाद जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रैक्टिशनर अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सिन्हा की पुत्री कोलकाता के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा थी. वह न्यूटाउनशिप इलाके में एक किराये के फ्लैट में रहती थी. उसके पिता धनबाद न्यायालय में अधिवक्ता हैं. इसी वर्ष गत 24 जनवरी को घटना के मुख्य आरोपी विशाल सिंह ने उन्हें कथित तौर पर फोन कर खबर दी थी कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है.
उधर, मृत छात्रा के पिता का दावा है कि हत्या का कारण लड़की को ब्लैकमेल करके कई बार उसके बैंक खाते से रुपये निकालना भी था. ऐसा आरोपी अभियुक्त व उसके माता-पिता पर लगाया गया है. यही नहीं, छात्रा जिस फ्लैट में रहती थी, वहां के डिजिटल रजिस्टर से हत्या के दिन विशाल सिंह व उसके एक दोस्त के वहां आने का खुलासा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है