डीवीसी नहर में कूदकर महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव बरामद किया

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र के पुरसा डीवीसी नहर में बुधवार सुबह एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 60 वर्षीय मोचिया मल्लिक के रूप में हुई है, जो सीरोरा गांव की निवासी थीं.

By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:57 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र के पुरसा डीवीसी नहर में बुधवार सुबह एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 60 वर्षीय मोचिया मल्लिक के रूप में हुई है, जो सीरोरा गांव की निवासी थीं. वह अपने रिश्तेदार के घर आयी थीं और सुबह टोटो से अपने घर लौट रही थीं. रास्ते में उन्होंने टोटो चालक से शौच के लिए रुकने को कहा और अचानक नहर में कूद गयीं.

गोताखोरों की मदद से शव निकाला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version