डीपीएस दुर्गापुर में वसंतोत्सव की बहार

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर में वसंतोत्सव आयोजित हुआ, इस वर्ष उत्सव का थीम स्थिरता व प्रयुक्त वस्तुओं का फिर उपयोग तथा सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से पर्यावरण चेतना के महत्व को सुदृढ़ करना था. कविता, संगीत व नृत्य के आदर्श मिश्रण के साथ कार्यक्रम में कवियों, कलाकारों व प्रकृति से परिकल्पित वसंत की भावना को साकार किया गया.

By AMIT KUMAR | March 11, 2025 9:49 PM
an image

दुर्गापुर.

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर में वसंतोत्सव आयोजित हुआ, इस वर्ष उत्सव का थीम स्थिरता व प्रयुक्त वस्तुओं का फिर उपयोग तथा सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से पर्यावरण चेतना के महत्व को सुदृढ़ करना था. कविता, संगीत व नृत्य के आदर्श मिश्रण के साथ कार्यक्रम में कवियों, कलाकारों व प्रकृति से परिकल्पित वसंत की भावना को साकार किया गया. प्रिंसिपल उमेश चंद जायसवाल, संकाय सदस्यों, गणमान्य उपस्थित लोगों और अभिभावकों की उपस्थिति ने इस अवसर की भव्यता और बढ़ा दी.

इसमें दुर्गापुर व कोलकाता के कई प्रतिष्ठित स्कूलों जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, रूबी पार्क पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, सेंट पीटर स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, शंकरपुर, जूम इंटरनेशनल स्कूल, नारायण स्कूल, दुर्गापुर और कई अन्य ने भाग लिया. प्रदर्शनों की सराहना की गयी और निर्णायकों ने अंत में विजेताओं को सम्मानित किया. उस दौरान वार्षिक कला प्रदर्शनी- स्पेक्ट्रम 2025 भी लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version