ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी. मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे आद्रा स्टेशन के समक्ष लेवल क्रॉसिंग में यह दुर्घटना हुई. जीआरपी ने मृतक महिला का नाम सुकांति मुखी (40) बताया है, जो आद्रा शहर के सेवा नगर इलाके के रहने वाली थी.
By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:55 PM
पुरुलिया.
ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी. मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे आद्रा स्टेशन के समक्ष लेवल क्रॉसिंग में यह दुर्घटना हुई. जीआरपी ने मृतक महिला का नाम सुकांति मुखी (40) बताया है, जो आद्रा शहर के सेवा नगर इलाके के रहने वाली थी. पुलिस व परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकांति मुखी काशीपुर में एक राष्ट्रीय बैंक में सफाई विभाग में कार्य किया करती थी अन्य दिनों के तरह इस दिन भी कार्य समाप्त होने के बाद वह घर लौट रही थी इसी दिन रेल लाइन पार करने के दौरान आसनसोल आद्रा मेमू जब आद्रा प्लेटफार्म प्रवेश कर रही थी इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आकर उनकी मौत हो गई.घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और रेल प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया स्थानीय लोगों का कहना है वर्षों से आद्रा काशीपुर सड़क के ऊपर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है ओवर ब्रिज पूरा नहीं होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोग प्लेटफार्म के दोनों छोड़ से रेल लाइन पार किया करते हैं इससे पहले भी इस तरह की कई दुर्घटना यहां हुई है रेल प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण कार्य संपन्न कर यातायात आरंभ करें ताकि इस तरह का हादसा और ना हो. घटनास्थल पर जीआरपी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है