शहर के सिटी सेंटर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों को वृद्ध दंपति की सजगता और तत्परता ने विफल कर दिया. दंपती के साहसिक कदम की खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के दुर्गापुर थाना की पुलिस सोमवार को उनके घर पहुंची और उन्हें सम्मानित किया.
By AMIT KUMAR | May 26, 2025 9:48 PM
दुर्गापुर.
शहर के सिटी सेंटर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों को वृद्ध दंपति की सजगता और तत्परता ने विफल कर दिया. दंपती के साहसिक कदम की खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के दुर्गापुर थाना की पुलिस सोमवार को उनके घर पहुंची और उन्हें सम्मानित किया.
क्या है मामला
युवक की बातों पर संदेह होने पर लिपिका देवी फौरन अपने घर के भीतर गयीं और अपनी बेटी तथा पुलिस को फोन कर सूचना दी. कुछ देर बाद जब वे फिर बाहर निकलीं, तो दोनों युवक गायब थे. उन्होंने देखा कि पास वाले फ्लैट का दरवाजा बाहर से लगे लोहे के ग्रिल को काटकर क्षतिग्रस्त किया गया है. महिला को समझने में देर नहीं लगी कि घर में चोर घुसे थे. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है