बांकुड़ा में ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने पर गिरफ्तार

बांकुड़ा जिले के बरजोरा इलाके में रविवार शाम एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिये मजबूर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

By AMIT KUMAR | May 12, 2025 9:27 PM
an image

बांकुड़ा.

बांकुड़ा जिले के बरजोरा इलाके में रविवार शाम एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिये मजबूर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

जांच के बाद साजिश की दिशा में बढ़ेगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने का भरोसा दिलाया है. आरोपी युवक को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गयी है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इसके पीछे कोई संगठित साजिश थी या नहीं.

गोविंद घोष ने प्रशासन से मांग की कि बरजोरा में रह रहे मुर्शिदाबाद के लोगों की पहचान की जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version