पानागढ़ में स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हटी डेवलपमेंट कमेटी, प्रशासन को दी जानकारी
पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ पर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक जीटी रोड के उत्तर में लगी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल को लेकर मामला अधर में फंस गया है. लचर सरकारी व्यवस्था को देखते हुए पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हट गयी.
By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:58 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ पर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक जीटी रोड के उत्तर में लगी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल को लेकर मामला अधर में फंस गया है. लचर सरकारी व्यवस्था को देखते हुए पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हट गयी. सोमवार को कमेटी ने कांकसा बीडीओ को एक पत्र लिख कर बता दिया कि वह अब इस स्ट्रीट लाइट योजना के साथ नहीं रहेगी. पत्र में पिछली बैठकों की बातें का उल्लेख कर कहा गया कि कैसे सरकारी अधिकारी एनओसी को लेकर राजी नहीं हुए, जिससे कमेटी को पीछे हटना पड़ा. पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष रतन अग्रवाल ने साफ कहा कि पानागढ़ के विकास के वास्ते सरकार का ध्यान खींच कर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक स्ट्रीट लाइट योजना लायी गयी थी.
हाल में पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब में कांकसा थाने की पुलिस के लगे रक्तदान शिविर में एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त से स्ट्रीट लाइटों को लेकर पूछा गया था, तब से मामला गरम है. गत 28 मई को हुई बैठक में पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) के सदस्यों को खूब खरी खोटी सुनायी गयी. एडीडीए ने पानागढ़ के जीटी रोड के किनारे उत्तर में स्ट्रीट लाइटें लग जाने के बाद भी अब तक इन खंभों में विद्युत की व्यवस्था नहीं की है. बैठक में पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक लगे 32 स्ट्रीट लाइट पोलों की लाइट को लेकर जो मौखिक बातचीत हुई थी कि इन पोलों पर विज्ञापन से कलेक्शन कर बिजली बिल की व्यवस्था की जायेगी, उसका एनओसी ब्लॉक प्रशासन या पंचायत समिति दे. इस बाबत कई कंपनियों से बातचीत भी हो चुकी थी. पर उस दिन की बैठक में प्रशासन व पंचायत समिति एनओसी देने पर राजी नहीं हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है