बर्दवान : महिला वकील से मारपीट, गर्भस्थ शिशु की मृत्यु, आरोपी हुआ गिरफ्तार
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण रोड इलाके में 15 मार्च को होली के दिन एक जूनियर महिला वकील के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी. इस हमले में उनके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गयी. मामले में बर्दवान पुलिस ने आरोपी रोहित दास को गिरफ्तार कर लिया है.
By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:52 PM
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण रोड इलाके में 15 मार्च को होली के दिन एक जूनियर महिला वकील के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी. इस हमले में उनके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गयी. मामले में बर्दवान पुलिस ने आरोपी रोहित दास को गिरफ्तार कर लिया है. वह शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के गांगपुर दिघीपाड़ का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
घटना का विवरण
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
वकीलों का विरोध प्रदर्शन
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी वकीलों का विरोध जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है