जिला अदालत परिसर में एआइएलयू के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था और वरिष्ठ न्यायाधीशों पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ प्रतिवाद जताया.
By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:18 PM
बांकुड़ा.
जिला अदालत परिसर में एआइएलयू के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था और वरिष्ठ न्यायाधीशों पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ प्रतिवाद जताया. साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता बिकास रंजन भट्टाचार्य और उनके सहयोगियों से कथित तौर पर की गयी बदसलूकी की तीखी निंदा की गयी. अदालत परिसर में एआइएलयू की जिला कमेटी की ओर से विरोधसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता शौविक विश्वास ने की. मौके पर एआइएलयू के सदस्य सुब्रत चक्रवर्ती, नीलांजन दासगुप्ता, अमिताभ घोष, प्रबीर बनर्जी, सुजीत घोष, अंजन सरकार, शुभेंदु सिंह, अजय चटर्जी, शिवशंकर घोष आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है