बर्दवान में एआइडीएसओ का विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान कर्जन गेट के पास बुधवार को अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआइडीएसओ) ने बारह सूत्री मांगों को लेकर विक्षोभ प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:54 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान कर्जन गेट के पास बुधवार को अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआइडीएसओ) ने बारह सूत्री मांगों को लेकर विक्षोभ प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. संगठन की प्रमुख मांगों में स्कूलों की दुर्दशा को ठीक करना, शिक्षकों को सम्मान पूर्वक स्कूलों में वापस लाना और थ्रेड कल्चर बंद करना शामिल है.

जुलूस और सड़क अवरोध के बाद सौंपा ज्ञापन

इससे पहले एआइडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने बर्दवान रेलवे स्टेशन के पास से एक जुलूस निकालकर कर्जन गेट तक पहुंचकर और फिर सड़क अवरुद्ध कर विरोध जताया. संगठन का कहना है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 59 हजार शिक्षकों की सीटें खाली पड़ी हैं. वहीं, 46 हजार स्कूलों में से करीब 21 हजार स्कूल भवनों में पानी टपक रहा है और साढ़े तीन हजार से ज्यादा स्कूलों में उपयोग योग्य शौचालय नहीं हैं. विशुद्ध पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ज्ञापन में इन समस्याओं के साथ अन्य मुद्दों को भी उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version