खुदकुशी को उकसाने पर किरायेदार नीलम अरेस्ट, पुलिस कस्टडी में लेने की अपील आज

घर खरीदने के लिए अरविंद दास को 35 लाख रुपये देकर बुरी तरह फंस गयी है किरायेदार नीलम बर्णवाल. पुलिस ने उन्हें अरविंद दास और उसकी मां जूथिका दास को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:49 PM
an image

आसनसोल.

घर खरीदने के लिए अरविंद दास को 35 लाख रुपये देकर बुरी तरह फंस गयी है किरायेदार नीलम बर्णवाल. पुलिस ने उन्हें अरविंद दास और उसकी मां जूथिका दास को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनका पति फरार है. अरविंद के घर में किराए पर नीलम अपने परिवार के साथ रहती हैं. उसने पुलिस को बताया कि अरविंद काफी कर्ज में डूबा हुआ था, कर्जदार उसे काफी परेशान कर रहे थे.

यह सुसाइड नोट एसबी गराइरोड, तुलसीरानी हाइस्कूल के निकट रहनेवाले राहुल मुखर्जी को व्हाट्सएप पर मिली थी. जिसके आधार पर ही उसने आसनसोल साउथ थाने शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उक्त पांच को नामजद आरोपी बनाकर कांड संख्या 243/25 में 108/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. नीलम को पुलिस ने गिरफ्तार करके बुधवार को अदालत में पेश किया. जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस उसके पुलिस रिमांड को लेकर अदालत में अपील करेगी. अरविंद अस्पताल में है पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version