फैशन शो में आर्यन ने जीता मिस्टर इंटेलिजेंट का टाइटल

वहीं पार्क वैली सोसाइटी स्थित आवास पर आर्यन की इस सफलता का जश्न मनाया गया.

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 12:41 AM
feature

आसनसोल. 10वें आइ-ग्लैम मिस्टर बंगाल और मिस बंगाल फैशन शो का ग्रैंड फिनाले 16 जून को कोलकाता में आयोजित किया गया था. इस फैशन शो में यूपी, महाराष्ट्र और बंगाल के कई युवक- युवतियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें आसनसोल के पार्क वैली सोसाइटी निवासी मास्टर आर्यन राउत को मिस्टर इंटेलिजेंट के खिताब से नवाजा गया. वहीं पार्क वैली सोसाइटी स्थित आवास पर आर्यन की इस सफलता का जश्न मनाया गया. जहां उनकी सफलता पर उनके पिता अजय क्लेरेंस, मां पूनम प्रसाद, दादा क्लेरेंस पीटर, दादी वेरोनिक पीटर, दादी रेखा प्रसाद, चाचा दीपक क्लेरेंस, चाची नूतन प्रसाद, मामा नीरज प्रसाद और डॉ शैलेंद्र सिंह आदि ने खुशी जाहिर की. साथ ही आर्यन को आगे के कंपीटीशन के लिए शुभकामना दी. आर्यन ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और पहले कदम में ही उन्हें सफलता मिली, जो उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि इस 10वें आई- ग्लैम मिस्टर बंगाल और मिस बंगाल फैशन में विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए थे. इस फैशन शो में मिस्टर इंटेलीजेंट का टाइटल मिला है. आर्यन एमबीए (तृतीय वर्ष) के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. इसके बाद वे नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. वहीं यह उपलब्धि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि करियर के तौर पर मॉडलिंग में काफी स्कोप है. इस क्षेत्र से जुड़कर युवा अपना भविष्य संवारने के साथ इंटरनेशनल प्रतियोगियों में भी भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version