बंगाल की मुख्यमंत्री से मिल कर मुद्दे पर बात करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, मुद्दा गंभीर
फिल्मों से राजनीति में आये आसनसोल के सांसद और तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा में हिंदी, उर्दू व संताली भाषा को फिर शामिल करने को लेकर वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. इस मुद्दे को लेकर वे राज्य के अनेकों विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ बात कर चुके हैं. समस्या के समाधान के लिए अंतिम पड़ाव मुख्यमंत्री हैं.
By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:43 PM
आसनसोल. फिल्मों से राजनीति में आये आसनसोल के सांसद और तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा में हिंदी, उर्दू व संताली भाषा को फिर शामिल करने को लेकर वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. इस मुद्दे को लेकर वे राज्य के अनेकों विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ बात कर चुके हैं. समस्या के समाधान के लिए अंतिम पड़ाव मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने ने भी इस मुद्दे को गंभीर माना और कहा कि इससे गैर बांग्लाभाषी विद्यार्थियों के लिए डब्ल्यूबीसीएस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा में बैठना ही कठिन चुनौती हो जायेगी.
सांसद ने आगे बढ़ मुद्दे पर की पहल, आशा है सबकुछ होगा सामान्य
इस मुद्दे को लेकर प्रभात खबर में छप रही खबरों को सांसद श्री सिन्हा ने संज्ञान में लिया. उन्होंने प्रभात खबर से संपर्क करके पूरी स्थिति को बारीकी से जाना और फिर अपने स्तर पर पहल की. उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों से इस मुद्दे पर बात की और कुछ जगहों पर पत्राचार किया. इसके बावजूद भी आधिकारिक नई सिलेबस पब्लिक सर्विस कमीशन पश्चिम बंगाल के वेबसाइट पर जारी होने से वे थोड़े हताश हुए लेकिन अपना प्रयास नहीं छोड़ा. उन्होंने राज्य के दो सबसे वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बात की. उनलोगों से उन्हें जो फिटबैक मिला उसके आधार पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ही अंतिम पड़ाव है. उनसे इस मुद्दे पर बात करके पुराने सिलेबस को ही बहाल करवाने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है