आशाकर्मियों ने किया खंडघोष ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव

पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का मंगलवार को पश्चिम बंगाल आशाकर्मी यूनियन(खंडघोष) के बैनर तले घेराव किया गया.

By AMIT KUMAR | June 3, 2025 9:45 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का मंगलवार को पश्चिम बंगाल आशाकर्मी यूनियन(खंडघोष) के बैनर तले घेराव किया गया. उसके बाद यूनियन की ओर से अपनी 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया. इससे पहले सैकड़ों आशाकर्मी खंडघोष- पठानपाड़ा से जुलूस की शक्ल में निकलीं और ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पास जाकर उसका घेराव किया. संगठन की नेता इस्मतआरा खातून ने मांग की कि मूल रूप से वेतन वृद्धि करके आशाकर्मियों का वेतन कम से कम 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये. अन्य बाहरी कार्य उनसे ना कराये जायें. साथ ही उन्हें सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी की मान्यता दी जाये. काम के समय आशाकर्मी की मौत होने पर एकमुश्त पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. इन मांगों को लेकर आशाकर्मियों ने एक ज्ञापन खंडघोष ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version