भविष्यत क्रेडिट कार्ड स्कीम पर रानीगंज चेंबर का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में गुरुवार को पश्चिम बंगाल भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसका उद्देश्य राज्य सरकार की महती स्कीम को आम जनता तक पहुंचाना और उससे लाभान्वित होने के तरीके बताना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, रानीगंज शाखा के चीफ मैनेजर राजकुमार केसरी और रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी उपस्थित थे.

By AMIT KUMAR | May 8, 2025 10:01 PM
an image

रानीगंज.

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में गुरुवार को पश्चिम बंगाल भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसका उद्देश्य राज्य सरकार की महती स्कीम को आम जनता तक पहुंचाना और उससे लाभान्वित होने के तरीके बताना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, रानीगंज शाखा के चीफ मैनेजर राजकुमार केसरी और रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, एसबीआइ की पंजाबी मोड़ शाखा के चीफ मैनेजर धनंजय प्रसाद अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए.

मौके पर रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी औरअन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने और छोटे व्यवसायों को शुरू करने या विस्तारित करने में सहायक सिद्ध होगी. एसबीआइ के चीफ मैनेजर राजकुमार केसरी और धनंजय प्रसाद ने बैंक की ओर से इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्य और आम नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने योजना से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान किया और इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस पहल से रानीगंज क्षेत्र के लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त होने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version