बंगाल में तृणमूल से लड़ने को हर भाजपाई तैयार : देवतनू भट्टाचार्य

होली के दौरान ही प्रदेश भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के 25 सांगठनिक जिलों में भाजपा के नये जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. पश्चिम बर्दवान में भाजपा संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बप्पा चटर्जी की जगह अब देवतनु भट्टाचार्य को दी गयी है. अब वहीं जिले में भाजपा संगठन की कमान संभालेंगे.

By AMIT KUMAR | March 15, 2025 9:29 PM
an image

आसनसोल.

होली के दौरान ही प्रदेश भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के 25 सांगठनिक जिलों में भाजपा के नये जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी. पश्चिम बर्दवान में भाजपा संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बप्पा चटर्जी की जगह अब देवतनु भट्टाचार्य को दी गयी है. अब वहीं जिले में भाजपा संगठन की कमान संभालेंगे. यह जानकारी आसनसोल नार्थ धधका स्थित भाजपा जिला कार्यालय में दी गयी. मौके पर यहां भाजपा संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे. सबसे पहले भगवा संगठन का नया जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर देवतनू भट्टाचार्य को अन्य भाजपाइयों ने बधाई दी. साथ ही होली पर एक-दूसरे को भगवा अबीर भी लगायी.

देवतनू के अनुसार तृणमूल के नेता अगर यह सोचते हैं कि अब वे डरा-धमका कर भाजपाइयों को चुप कर देंगे, गलतफहमी में हैं. अब जनता में तृणमूल से कोई लगाव नहीं रह गया है.

उन्होंने जोर दिया कि सत्ता परिवर्तन किसी एक पार्टी के बूते नहीं होता, बल्कि यह जनता-जनार्दन लाती है और बंगाल में यहां की जनता सत्ता-परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुकी है और भाजपाई बंगाल की जनता की उस भावना का सम्मान करते हुए लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार हैं.

हुमायूं कबीर पर बरसे

वहीं, भाजपा नेता व बंगाल विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष शुभेंदु को तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर की धमकी के संदर्भ में देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि यह तो समय ही बतायेगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है और तृणमूल के हर कदम का समुचित और उनकी ही भाषा में जवाब दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि आज बंगाल की राजनीतिक हालत ऐसे हो गयी है कि जब बाहर राज्य के लोग बंगाल के बारे में जानते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं कि एक पार्टी किस तरह से अपने राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस और प्रशासन का इतना गलत इस्तेमाल कर सकती हैँ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version