Home पश्चिम-बंगाल आसनसोल बैराज की मरम्मत, एनएसबी रोड पर टोटो की ‘नो एंट्री’

बैराज की मरम्मत, एनएसबी रोड पर टोटो की ‘नो एंट्री’

0
बैराज की मरम्मत, एनएसबी रोड पर टोटो की ‘नो एंट्री’

रानीगंज.

दुर्गापुर बैराज पर मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण रानीगंज शहर के एनएसबी रोड पर शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए टोटो का परिचालन बंद कर दिया गया है. रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गापुर ब्रिज, दुर्गापुर से बांकुड़ा जाने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है और इस पर मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण बांकुड़ा जाने वाले वाहनों को रानीगंज शहर के अंदर से होकर गुजरना होगा. इससे रानीगंज के एनएसबी रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए, रानीगंज पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. श्री दत्ता ने स्पष्ट किया कि रानीगंज शहर की अंदरूनी सड़कों, जो एनएसबी रोड तक आती हैं, उन पर टोटो का परिचालन जारी रह सकता है,हालांकि, एनएसबी रोड पर टोटो के परिचालन फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और जाम की समस्या से बचा जा सके.

उन्होंने आगे बताया कि दिन के समय बड़े वाहनों को बांकुड़ा की ओर बाईपास के रास्ते से भेजा जाएगा, लेकिन रात्रि के समय इन वाहनों को भी रानीगंज शहर के अंदर से ही गुजरना पड़ेगा. ऐसे में रात के समय भी जाम की स्थिति बन सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जोर दिया कि दुर्गापुर बैराज बांकुड़ा के लिए एक मुख्य मार्ग है और मरम्मत कार्य के चलते वाहनों को मेजिया होकर जाना पड़ेगा. इस कारण शहर के अंदर यातायात का दबाव बढ़ेगा.इसी को ध्यान में रखते हुए आज से एनएसबी रोड पर टोटो का परिचालन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक अस्थायी निर्णय है, जो दुर्गापुर ब्रिज की मरम्मत को देखते हुए लिया गया है. पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इस कदम से रानीगंज शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की स्थिति से काफी हद तक निजात मिल सकेगी और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version