
मधुबनी. पिछले चार दिनों से पारा बढ़ने से बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों में सात मेगावाट बिजली की खपत बढ़ी है. शहर में अभी 35 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. जबकि पहले 28 से 30 मेगावाट बिजली की खपत होती थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की खपत बढ़ोतरी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी 75 से 80 मेगावाट बिजली खपत हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि गर्मी बढ़ने के कारण हर दिन बिजली की खपत में वृद्धि हो रही है. शाम के समय में प्रत्येक दिन लोड बढ़ रही है. बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर पर लोड भी बढ़ रहा है. लोड बढ़ने कारण फ्यूज खराब होने की शिकायत को देखते हुए विभाग ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मानव बल को बढ़ाया है. शहर में दिन में एक दर्जन मानव को बढ़ाया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मानव बल में बढ़ोतरी की गयी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि खपत के अनुसार अभी बिजली मिल रही है. अगर इसी तरह से गर्मी का जारी रहा तो आने वाले कुछ दिनों में बिजली की खपत 120 मेगावाट तक हो सकती है. खपत बढ़ने के कारण उत्पन्न हो रही समस्या से निपटने के लिए विभाग ने पुराने बिजली तार को बदला जा रहा है. साथ ही ट्रांसफार्मर पर लोड कम करने के लिए भी विभाग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है