रिपेयरिंग के लिए अपना सेलफोन देकर ठगायी युवती, गंवाने पड़े छह लाख रुपये
कुल्टी थाना क्षेत्र के ब्रम्हचारी स्थान, अकबर बागान इलाके की एक युवती अपना मोबाइल फोन रिपियरिंग करने को देकर बड़ी बुरी तरह फंस गयी. मोबाइल फोन में उसका सिमकार्ड रह गया. जिसके कारण उसके बैंक से पैसे निकल गया. यह मामला सुलझाने गयी तो मोबाइल फोन में उसके कुछ निजी फोटो को लेकर ब्लैकमेलिंग के चक्कर में फंसकर कुल 6.05 लाख रुपये गंवा दिया.
By AMIT KUMAR | March 12, 2025 10:04 PM
आसनसोल.
कुल्टी थाना क्षेत्र के ब्रम्हचारी स्थान, अकबर बागान इलाके की एक युवती अपना मोबाइल फोन रिपियरिंग करने को देकर बड़ी बुरी तरह फंस गयी. मोबाइल फोन में उसका सिमकार्ड रह गया. जिसके कारण उसके बैंक से पैसे निकल गया. यह मामला सुलझाने गयी तो मोबाइल फोन में उसके कुछ निजी फोटो को लेकर ब्लैकमेलिंग के चक्कर में फंसकर कुल 6.05 लाख रुपये गंवा दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता ने कुल्टी थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गेट इलाके के निवासी सागर राय, आकाश महतो, सुष्मिता सरकार और अमन साव को आरोपी बनाकर अदालत में शिकायत की. अदालत के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना आसनसोल में कांड संख्या 25/25 में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/308(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. साइबर क्राइम थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कभी भी मोबाइल फोन मरम्मत करने के दें तो कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें कि सिमकार्ड न हो और फोन में कुछ ऐसा न ही जिससे आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हों. फोन में सारा कुछ डिलीट करने के बाद भी उसे रिकवर किया जा सकता है. जागरूकता ही बचाव है.
क्या है पूरा मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है