पानागढ़, मुकेश तिवारी : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीपीएम (CPIM) के युवा संगठन डीवाईएफआई द्वारा इंसाफ यात्रा समूचे पश्चिम बंगाल में जारी है. आगामी सात जनवरी 24 को कोलकाता में युवा संगठन का ब्रिगेड जनसभा है. इस जनसभा के माध्यम से सीपीएम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायेगी. लेकिन इस ब्रिगेड सभा को सफल बनाने के लिए एक ओर जहां इंसाफ यात्रा जारी है वही सीपीएम के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दूसरे दिन कांकसा ग्राम पंचायत इलाके के पानागढ़ बाजार के विभिन्न इलाकों में सीपीएम द्वारा अभियान जारी है. मंगलवार को पानागढ़ कैनल बस्ती इलाके में सीपीएम के इस अभियान का नेतृत्व सीपीएम के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आभास राय चौधरी ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें