बुधवार को सुबह जिले के सिउड़ी सदर थाना क्षेत्र के पात्राग्राम के पास तेज गति से आ रही यात्री बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी, जिससे एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी सिउड़ी सदर अस्पताल ले गयी.
By AMIT KUMAR | May 7, 2025 10:04 PM
बीरभूम.
बुधवार को सुबह जिले के सिउड़ी सदर थाना क्षेत्र के पात्राग्राम के पास तेज गति से आ रही यात्री बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी, जिससे एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी सिउड़ी सदर अस्पताल ले गयी. एक यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसका नाम गदाधर भंडारी(55) और ठिकाना सिउड़ी थाना क्षेत्र का नबग्राम बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है