पासपोर्ट बनवाने पहुंचे भाजपा नेता को डाकघर में नहीं मिला शौचालय

आसनसोल के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट का भी काम किया जाता है. बुधवार को आसनसोल के प्रख्यात व्यवसायी, समाजसेवी और भाजपा के ट्रेड सेल के प्रदेश को-कन्वीनर सुब्रतो घांटी उर्फ मीठू घांटी जब अपने पासपोर्ट बनवाने पहुंचे, तो उन्हें बेहद असुविधाजनक अनुभव का सामना करना पड़ा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:35 AM
feature

आसनसोल. आसनसोल के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट का भी काम किया जाता है. बुधवार को आसनसोल के प्रख्यात व्यवसायी, समाजसेवी और भाजपा के ट्रेड सेल के प्रदेश को-कन्वीनर सुब्रतो घांटी उर्फ मीठू घांटी जब अपने पासपोर्ट बनवाने पहुंचे, तो उन्हें बेहद असुविधाजनक अनुभव का सामना करना पड़ा. मीठू घांटी ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए पहले से ही स्लॉट बुक कर रखा था. इस वजह से वह सुबह 9:30 बजे ही डाकघर पहुंच गये थे. 9:45 बजे से प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन काफी देर तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. इसी दौरान जब उन्हें शौचालय जाने की आवश्यकता महसूस हुई, तो उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से पूछा कि शौचालय कहां है. इस पर उन्हें जवाब मिला कि डाकघर या पासपोर्ट कार्यालय में आने वाले ग्राहकों के लिए कोई शौचालय नहीं है. मीठू घांटी ने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि जहां रोज हजारों लोग आते हैं, वहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 68 वर्ष है और उस दिन लाइन में कई अन्य बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं भी मौजूद थे.

ऐसे में अगर किसी को अचानक शौचालय जाना पड़े तो वे जायें कहां.

उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार ””””स्वच्छ भारत अभियान”””” चला रही है और हर जगह शौचालय बनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर डाकघर और पासपोर्ट कार्यालय जैसे अहम स्थानों पर लोगों के लिए शौचालय तक नहीं हैं. जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्हें जवाब मिला कि यहां जो शौचालय है वह सिर्फ कर्मचारियों के लिए है, बाहरी लोगों के लिए नहीं.

मीठु घांटी ने यह भी बताया कि वहां पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में डाकघर या पासपोर्ट कार्यालय में एक घूंट पानी भी नहीं मिलता, जिससे लोगों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि यहां आने वाले लोगों, विशेषकर बुजुर्गों के लिए शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के सामने उठायेंगे ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version